Annual Prize Distribution Function, 2021

Completion Date, if applicable

दिनांक 19 अक्तूबर 2021 को 'राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, धर्मशाला में प्राचार्या प्रो. सपना बण्टा की अध्यक्षता में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 'मानक संचालन प्रक्रिया' का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रो. अनिता चम्बियाल सेवानिवृत्त प्राचार्या, मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में मेधावी छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं को तथा महाविद्यालयीय सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में अग्रणी रहे प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत छात्रों की उपलब्धियों के छायाचित्र प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शिक किये गये।

सत्र 2018-20 की विश्वविद्यालयीय परीक्षा में बी.एड. प्रशिक्षु सुष्मिता ठाकुर, रचना कुमारी तथा नेहा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्राप्त किया। सत्र 2019-21 के प्रथम सत्र की परीक्षा में शीतल प्रथम, कोमल द्वितीय तथा तमन्ना एवं शबनम ठाकुर ने तृतीय स्थान पर आने का पुरस्कार प्राप्त किया। द्वितीय सत्र में रीतिका प्रथम, रीशा शर्मा द्वितीय तथा नेहा एवं संजीवनी कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के रैड रिब्बन क्लब के अन्तर्गत होने वाली गतिविधियों में रक्षित नागपाल को पुरुष संवर्ग में कोविड-19 के दौरान 'कोविड उपचार केन्द्र, परौर' में अपनी सेवाएँ देने के लिए सर्वश्रेष्ठ कोविड योद्धा एवं सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी का पुरस्कार दिया गया तथा महिला संवर्ग में संजीवनी कश्यप को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका का पुरस्कार दिया गया। महाविद्यालय की रोवर्स एवं रेजर्स इकाई में हीरा सिंह को सर्वश्रेष्ठ रोवर एवं संजीवनी कश्यप को सर्वश्रेष्ठ रेंजर का पुरस्कार दिया गया। कुमारी भारती देवी को भी कोरोना योद्धा का विशेष पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं द्वारा एकल गीत, नाटक तथा पहाड़ी नाटी इत्यादि रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियांँ दी गयीं।

कार्यक्रम के अन्त में मुख्यातिथि प्रो. अनिता चम्बियाल ने अपने अभिभाषण में पुरस्कृत छात्राध्यापकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए निरन्तर हर क्षेत्र में अग्रणी रहने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि अध्यापक राष्ट्र निर्माता होता है, अतः एक आदर्श अध्यापक बनकर देश एवं समाज की प्रतिष्ठा व प्रगति में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।